Submitted by webmaster on 11 August, 2008 - 01:06
ट्रक, बस, रिक्षा इत्यादी वाहनांच्या मागे लिहिलेली वाक्ये.
विषय:
Groups audience:
Group content visibility:
Public - accessible to all site users
शेअर करा
ट्रक, बस, रिक्षा इत्यादी वाहनांच्या मागे लिहिलेली वाक्ये.
ये नीम का पेड चंदनसे कम नही
ये नीम का पेड चंदनसे कम नही
हमारा लखनऊ लन्दनसे कम नही
दम है तो क्रास कर
दम है तो क्रास कर
नही तो बरदास्त कर
समय से पहले, भाग्य से ज्यादा
समय से पहले, भाग्य से ज्यादा कभी नही मिलता
हसमत पगली प्यार हो जायेगा
हसमत पगली प्यार हो जायेगा
धीरे चलोगे तो बार बार मिलेंगे
धीरे चलोगे तो बार बार मिलेंगे
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे
हमारी चलती है
हमारी चलती है
लोगों की जलती है
पहले थे दिवाने अब चले है
पहले थे दिवाने अब चले है कमाने
राम युग मे दूध मिला कृष्ण युग
राम युग मे दूध मिला कृष्ण युग में घी
इस युग मे दारू मिली खूब दबाकर पी
सोच कर सोचो साथ क्या जायेगा
सोच कर सोचो साथ क्या जायेगा
बुरी नजरवाले तेरा मूँह काला
बुरी नजरवाले तेरा मूँह काला
ज्यादा खाएगी तो मोटी हो जाएगी
ज्यादा खाएगी तो मोटी हो जाएगी
तू ईनी वी सोणी नी, जिना तू
तू ईनी वी सोणी नी, जिना तू मान करदी
मैं ईना वी माडा नी, जिना तू बदनाम करदी
सेठ तो महान है
सेठ तो महान है
मगर चमचों से परेशान है
हट पीछे मित्तरा दी
हट पीछे मित्तरा दी
मुंछ दा सवाल है
रांग साईड ओवर टेक करने से
रांग साईड ओवर टेक करने से
यमराज प्रसन्न होते है
लडकी हुई बेवफा दिल लगाना छोड
लडकी हुई बेवफा दिल लगाना छोड दिया
डिजल हुआ महंगा गाडी भगाना छोड दिया
दारू सोडा संसार जोडा
दारू सोडा
संसार जोडा
भरके चली अनारकली
भरके चली अनारकली
प २ १/२ G1 KA १/२र है
प २ १/२ G1 KA १/२र है
मै भी बडा होकर ट्रक बनूंगा
मै भी बडा होकर ट्रक बनूंगा
लटक मत पटक दूँगी
लटक मत पटक दूँगी
हमे तो कांदेने लूटा कपाशी मे
हमे तो कांदेने लूटा कपाशी मे कहाँ दम था
जहाँ ऊस लगाया वहा पाणी कम था
परिवर्तन ही संसार का नियम है
परिवर्तन ही संसार का नियम है
देखो मगर प्यार से
देखो मगर प्यार से
विश्वास वहम है सच्चाई झूट है
विश्वास वहम है सच्चाई झूट है
IN TRUST WE GOD
IN TRUST WE GOD
चलती है गाडी उडती है धूल
चलती है गाडी उडती है धूल
जलते है चमचे खिलते है फूल
अमीरो की जिंदगी बिस्किट और
अमीरो की जिंदगी बिस्किट और केक पर
ड्राईवर की जिंदगी क्लच और ब्रेक पर
तितली रस चुसती है भँवरा बदनाम
तितली रस चुसती है भँवरा बदनाम होता है
दुनिया सराब पिती है ड्राईबर बदनाम होता है
ऐ मालिक क्यो बनाया गाडी बनाने
ऐ मालिक क्यो बनाया गाडी बनाने वाले को
घर से बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को
Pages