एक सुंदर सपना

एक सुंदर सपना

Submitted by राजेंद्र देवी on 25 April, 2020 - 04:53

एक सुंदर सपना

एक सुंदर सपना होगा
घरका हर एक अपना होगा
ना कोई मोबाईलमे खोया होगा
ना कोई बिना मतलब सोया होगा

बच्चे दादाजीसे कथा सूनते होगे
बडे टीव्हीपे ना अटके होंगे
सब साथ बैठकार गपशप करेंगे
जिंदगीमे एक नया रंग भरेगे

सुबह उठकर कसरत करेंगे
स्नान करके पूजा पाठ करेंगे
अच्छा खाकर तंदुरुस्त रहेंगे
सब काममे अपना हाथ बटेंगे

निंद खुल गयी ना ये सपना था
आजकलका जिना अपना था

राजेंद्र देवी

शब्दखुणा: 
Subscribe to RSS - एक सुंदर सपना