प्रदूषण वृक्ष तोड

अपने हाथ से अपनी, ऐसी तेसी करवाओ (हिन्दी कविता)

Submitted by Dr Raju Kasambe on 26 February, 2020 - 01:51

अपने हाथ से अपनी, ऐसी तेसी करवाओ (हिन्दी कविता)

फसल उगतेही खेतमे, आग तुम लगवाओ
अपनी अकल भैय्या, बिलकुल ना लगवाओ!

धुवां जाने दो, सिर्फ दुसरोंके फेफडे मे
अच्छे अस्पताल मे भैय्या, दाखिल खुद हो जाओ!

अपनी सोसायटी मे, सारा कोंक्रीट तुम डलवाओ
पेडकी छाव खाने भैय्या, जंगल घुमने जाओ!

‘पेड लगाना मना है’, का कानून तुम बनवाओ
हरियाली ढुंढने तुम, पार्क मे चले जाओ!

नदिया होने दो गटर, और पानी जहरीला
अपने बंगलेमे बढीया, फिल्टर तुम लगवाओ!

Subscribe to RSS - प्रदूषण वृक्ष तोड